भदोही : विडिओ वैन से दिखेंगी सरकार की उपलब्धिया
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_88.html
भदोही। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ नीतियों उपलब्धिओं को
एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से जनपद में 1 मार्च से 16 मार्च तक जनपद के
सभी विकास खण्डो, तहसील मुख्यालयो एवं प्रमुख स्थलो सदूर ग्रामों में
व्यापक प्रचार के उद्देश्य से आज ज्ञानपुर तहसील परिसर के समीप, एल0ई0डी0
वैन द्वारा शासन की उपलब्धियों/योजनाओं का सजीव प्रसारण किये जाने से
सकारात्मक संदेश ग्रामीण जन/आमजन को पहुचाने के लिए आयोजन किया गया। तथा
मौके पर विभाग द्वारा प्राप्त प्रचार साहित्य का वितरण उपस्थित जनो को किया
गया। साथ जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस
कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाकर शत्-प्रतिशत सफलता कराये। जिलाधिकारी
प्रकाश बिन्दु ने बताया कि ज्ञानपुर विकास खण्ड 1 मार्च से 2 मार्च तक,
सुरियावॉ 3 मार्च से 4 मार्च, अभोली 5 मार्च से 6 मार्च तक, व डीघ 7 से 8
मार्च तक तथा औराई विकास खण्ड में 9 से 10 व भदोही 11 मार्च से 13 मार्च तक
14 मार्च को विकास भवन व कलेक्टेªट और 15 मार्च को औराई प्रागण में तहसील
दिवस में आयोजन कराये।इस अवसर पर डी0आई0ओ0 टी0एन0उपाध्याय, संरक्षक अनिल
कुमार सिंह, गुलाबधर यादव, कम्प्यूटर आपरेटर मानवेन्द्र कुमार, व ग्रामीण
जन उपस्थित रहे।