सुजानगंज के तीन मेधावी छात्रों ने P C S परीक्षा में मारी बाज़ी
https://www.shirazehind.com/2016/03/p-c-s.html
सुजानगंज। लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा पी०सी०एस० 2015 की
परीक्षा में हमेशा की तरह एक बार फिर से सुजानगंज के होनहारो ने अपना जलवा
दिखाया जिसके परिणामस्वरूप ब्लाक के चार होनहारों का चयन पी०सी०एस० के रूप
में हुआ ।
क्षेत्र के डोमपुर निवासी बृजमोहन शुक्ल का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ
है । इनके पिता रामश्रीन्गार शुक्ल हिन्दू इंटर कालेज मुंगरा बादशाहपुर
के प्रधानाचार्य है । इन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हुए
कहा की पिता जी ने मुझे पढाई करने के लिए उचित सुविधा मुहैया करवाया।
फरीदाबाद निवासी
जितेन्द्र कुमार गुप्ता का चयन असिस्टेंट कमिशनर कमर्शियल टैक्स पद पर 103 वीं रैंक के साथ हुआ इनके पिता लाल जी गुप्ता दवा कारोबारी है । हाल ही में लोवर पीसीएस में इनका चयन सप्लाई इंस्पेक्टर पद पर हुआ था । इन्होने अपने दादा स्वर्गीय मोहन लाल गुप्ता को अपने सफलता का श्रेय दिया ।
सलारपुर निवासी सुनील यादव पुत्र भारत यादव का चयन असिस्टेंट कमिशनर इंडस्ट्री के पद पर हुआ ।
वहीँ सुजानगंज के ही चैनपुर निवासी विजय प्रकाश वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामनारायण पटेल का चयन पंचायत जिला कार्य अधिकारी के पद पर हुआ ।
मेधावियों की सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है ।
जितेन्द्र कुमार गुप्ता का चयन असिस्टेंट कमिशनर कमर्शियल टैक्स पद पर 103 वीं रैंक के साथ हुआ इनके पिता लाल जी गुप्ता दवा कारोबारी है । हाल ही में लोवर पीसीएस में इनका चयन सप्लाई इंस्पेक्टर पद पर हुआ था । इन्होने अपने दादा स्वर्गीय मोहन लाल गुप्ता को अपने सफलता का श्रेय दिया ।
सलारपुर निवासी सुनील यादव पुत्र भारत यादव का चयन असिस्टेंट कमिशनर इंडस्ट्री के पद पर हुआ ।
वहीँ सुजानगंज के ही चैनपुर निवासी विजय प्रकाश वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामनारायण पटेल का चयन पंचायत जिला कार्य अधिकारी के पद पर हुआ ।
मेधावियों की सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है ।