महिलाओ ने सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_35.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील परिसर में तहसील दिवस के दौरान मुगराबाफशाहपुर
बिकास खंड के पकड़ी गाव की दर्जनों महिलाओ ने तहसील दिवस प्राभारी को
प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मनरेगा का कार्य करने के बाद भी हाजिरी
नही लगाई जाती।जिसे गंभीरता से लेते हुए तहसील दिवस प्रभारी ने जाच के आदेश
दिए।
गैरतलब हो कि उक्त गाव के दर्जनों महिलाओ ने मंगलबार को तहसील दिवस के दौरान तहसील दिवस प्रभारी उपजिलाधिकारी बिजय बहादुर सिंह को ज्ञापन सौपते हुए आरोप लगाया की कई वर्षो से मनरेगा में काम करने के बाद भी रजिस्टर में अंकित नही किया जाता जिसके कारण मेहनत के हिसाब से पैसा नही मिल पाता।ज्ञापन लेने के बाद तहसील दिवस में आये बीडीओ मुगराबादशाहपुर के प्रतिनिधि को उक्त अधिकारी ने जाच कर कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिए।इस दौरान सुमित्रा राजकुमारी कुसुम गीता पूनम सहित दर्जनों महिलाए मौजूद रही।
गैरतलब हो कि उक्त गाव के दर्जनों महिलाओ ने मंगलबार को तहसील दिवस के दौरान तहसील दिवस प्रभारी उपजिलाधिकारी बिजय बहादुर सिंह को ज्ञापन सौपते हुए आरोप लगाया की कई वर्षो से मनरेगा में काम करने के बाद भी रजिस्टर में अंकित नही किया जाता जिसके कारण मेहनत के हिसाब से पैसा नही मिल पाता।ज्ञापन लेने के बाद तहसील दिवस में आये बीडीओ मुगराबादशाहपुर के प्रतिनिधि को उक्त अधिकारी ने जाच कर कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिए।इस दौरान सुमित्रा राजकुमारी कुसुम गीता पूनम सहित दर्जनों महिलाए मौजूद रही।