पैसा निकालने गया युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_86.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर में स्थित इलाहाबाद बैंक में पैसा निकालने गए एक युवक
को बैंक मैनेजर ने पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया।गौरतलब हो कि
सिकरारा थाना क्षेत्र के एक युवक मंगलवार को मछलीशहर नगर में स्थित
इलाहाबाद बैंक में पैसा निकालने के लिए ज्यो ही शाखा प्रबंधक के पास पहुचा
त्यों ही शाखा प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर
दिया।जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया।इस बाबत जब शाखा
प्रबंधक से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस के
हवाले किये गए युवक के खाते में 2 माह में 2 लाख 66 हजार रुपया आया है और
लेनदेन हुआ है।पैसा कहा से आया है इसकी जानकारी युवक द्वारा न दिए जाने के
बाद कार्यवाही की गयी है।