इण्टर सिटी ट्रेन को कानपुर तक चलाने की उठी माँग

सतहरिया। रायबरेली से चलकर मुँगरा बादशाहपुर होकर जौनपुर तक जाने वाली इण्टर सिटी ट्रेन को बढ़ाकर कानपुर तक चलाने की माँग व्यापारियों ने उठाई है। व्यापारियों का कहना है कि कानपुर बड़ा व्यवसायिक केन्द्र है। जहाँ पर मुँगरा बादशाहपुर सहित क्षेत्र के आस-पास के व्यापारी व्यवसाय से सम्बन्धित कार्य के लिए रोजाना आते-जाते है। ट्रेन की सुविधा न होने से उन्हें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली मगध, गरीब रथ व नीलांचल आदि ट्रेनों के ठहराव केे लिए रेलमंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र देकर अनेकानेक बार ध्यान अकृष्ट कराने के बाद भी मूर्त रूप नही मिल सका।
    माँग उठाने वालों राजबहादुर चैरसिया, हनुमानदीन गुप्त, लालजी गुप्त, घनश्यामदास गुप्त, विक्की कुमार गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार त्रिपाठी, विजय सिंह, परवेज लम्बू, कृपा शंकर गुप्त, सतरंजय कुमार गुप्त, उमाकांत गुप्त, शुभम गुप्त, अयोध्या प्रसाद गुप्त, ओमप्रकाश टैगोर, पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त, सभासद, सौरभ जायसवाल (सन्टी) व वैभव कुमार गुप्त, पिन्टू आदि।

Related

news 8024427134048634528

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item