सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन शनिवार को
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_664.html
जौनपुर। यूथ इन एक्शन जिला इकाई द्वारा मधुर कण्ठ एवं सुन्दर काण्ड पाठ का भव्य आयोजन 26 मार्च दिन शनिवार को सुनिश्चित हुआ है जो सायं 6 बजे से प्रभु की इच्छा तक नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि उक्त पाठ में देश-विदेश से ख्यातिप्राप्त पं. अजय याज्ञनिक जी द्वारा संगीतमय आयोजन होगा। यह संगीतमय पाठ राष्ट्र के वीर शहीदों के नाम समर्पित है। आयोजन समिति ने जनपद के समस्त मानसप्रेमियों से उक्त मौके पर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।