शहादत दिवस पर याद किये गए सरदार भगत, सुखदेव व राजगुरू

  जौनपुर। जनपद के विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग-अलग जगहों पर शहीद दिवस मनाया गया जहां उपस्थित लोगों ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये 85वां शहादत दिवस मनाया।
    योगर्षि स्वामी रामदेव जी की प्रेरणा से भारतीय संस्कृति व सभ्यताओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ शहीदों के सपनों का भारत बनाने के उद्देश्य से गठित पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रम किये गये। इस अवसर पर प्रान्तीय सोशल मीडिया प्रो. वीडी शर्मा, भारत स्वाभिमान के संयोजक शशिभूषण, जिला प्रभारी अचल हरिमूर्ति, शम्भूनाथ योगी, डा. हेमंत, डा. ध्रुवराज, सिकन्दर, डा. चन्द्रसेन, कमलेश सिंह, राजेश यादव, रणजीत आर्य, रविन्द्र मौजूद रहे।
    फारवर्ड ब्लाक द्वारा शहीद दिवस मनाया गया जहां आचार्य डा. विक्रमदेव, राज्य प्रभारी सोशल मीडिया भारत स्वाभिमान, जिला संरक्षक पतंजलि परिवार एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय , अरुण सिंह जिला संयोजक फारवर्ड ब्लाक, कमलेश सिंह कार्यालय प्रमुख, मो. बिलाल खान, हिमांशु मोदनवाल, अनिरुद्ध यादव, जिलेदार समेत बड़ी संख्या में देशभक्त उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि आचार्य विक्रमदेव जी द्वारा शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। संचालन अरुण कुमार जी ने किया।
    सुजानगंज संवाददाता के अनुसार सरावां में शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने तीनों महान क्रान्तिकारियों का शहादत दिवस मनाया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5343101277910547998

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item