अन्तरविषयक शोध एवं नवाचार केन्द्र भवन का हुआ शिलान्यास
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_87.html
पूर्वान्चल क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध के लिए नई पहल
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय
उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अन्तर्गत अन्तरविषयक शोध एवं नवाचार
केन्द्र भवन का शिलान्यास कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने किया। रूसा
संयोजक डा. मानस पाण्डेय ने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध एवं
नवोन्मेषी ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए इस भवन का शिलान्यास किया गया है।
पूर्वान्चल क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध के लिए इस तरह का यह पहला केन्द्र
हैं जो कि विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों एवं
शोध छात्रों के लिए समर्पित है।
उन्होंने
कहा कि यह विश्वविद्यालय का डाटा सेंटर होगा जिसमें कम्प्यूटर लैब से
सुसज्जित वाई-फाई परिसर एवं स्मार्ट क्लास रूम होंगे। जिसमें शोध सम्बन्धी
ई-जनरल्स, ई-लाइब्रेरी, ई-बुक्स की व्यवस्था की जाएगी तथा ई-रिर्सोसेज को
बढ़ावा दिया जाएगा। इस भवन निर्माण की कार्यदायी संस्था समाज कल्याण विभाग
है जो छह महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर वित्त अधिकारी
एमके सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, डा. एचसी पुरोहित, डा. अजय प्रताप सिंह, डा.
रजनीश भाष्कर, डा. अविनाश पाथर्डीकर, डा. अजय द्विवेदी, डा. मनोज मिश्र,
डा. राजेश शर्मा, डा. प्रदीप कुमार, डा. सुनील कुमार, डा. अवध बिहारी सिंह,
डा. सुधीर उपाध्याय, डा. कार्तिकेय शुक्ला, डा. विवेक पाण्डेय, डा. केएस
तोमर, श्याम त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।