टीडी कालेज की कमान भानुप्रताप के हाथ में , सरायपोख्ता के नये चौकी प्रभारी बनाये गये अरविन्द यादव

जौनपुर। एसपी आरपी सिंह ने आज जबदस्त चौकी प्रभारियों की ओवर हालिगं करते हुए किसी को चौकी इंचार्ज बनाया तो किसी को थाने पर तैनाती दिया है। 24 दारोगाओ का किये गये तबादले में ओंकार सिंह एचएचटीयू के साथ साथ डीसीआरबी के प्रभारी बनाये गये है। डीसीआरबी प्रभारी महेन्द्र सिंह यादव को शाहगंज कोतवाली में तैनात किया गया। राजकुमार को मीरगंज थाने से हटाकर जंघई चौकी इंचार्ज बनाया गया है। शेषनारायण पाण्डेय को पवारा थाने से हटकार मछलीशहर कोतवाली में पोस्ट किया गया है। त्रिलोकी नाथ को मुंगराबादशाहपुर से हटाकर थाने पवारा भेजा गया है। गोविन्द वर्मा को मुंगराबादशाहपुर थाने से हटाकर चौकी प्रभारी मुंगराबादशाहपुर की कमान दिया गया है। अरविन्द यादव को शाहगंज कस्बा चौकी से हटाकर चौकी प्रभारी सरायपोख्ता पर तैनात किया है। चौकी प्रभारी सरायपोख्ता हरिप्रकाश यादव को चौकी शाहगंज भेजा गया है। विजय मिश्रा को केराकत कोतवाली से हटाकर तेजबाजार चौकी इंचार्ज बनाया गया है। एस के उपाध्याय को मछलीशहर से हटाकर सीधे लाईन हाजिर कर दिया गया है। महेन्द यादव में को गौराबादशाहपुर चौकी से हटाकर शहर कोतवाली में तैनात किया है। अजय राय को गौराबादशाहपुर थाने से हटाकर चौकी प्रभारी बना दिया गया। लाईनबाजार थाने पर तैनात शिवाजी कुवंर और कुलपति यादव को सुजानगंज भेजा गया। टीडी कालेज चौकी प्रभारी का तबादला मेरठ के लिए किया था उन्हे आज कार्य मुक्त कर दिया गया। भानुप्रताप सिंह को सुजानगंज से हटाकर टीडी चौकी की कमान सौपी गयी है।
राजेश कुमार गिरी को खेतासराय से हटाकर सुरेरी थाने पर भेजा गया। मोहन मिश्रा को धनियांमऊ चौकी से हटाकर घनश्यामपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया। रामबाबू मिश्रा को घनश्यामपुर चौकी से हटाकर धनियांमऊ चौकी प्रभारी बनाया गया है। अनिल सिंह को खेतासराय से हटाकर चौकी प्रभारी शिकारपुर बनाया गया है। पन्ने लाल यादव को भाऊपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। कमल कुमार रस्तोगी को भाऊपुर से हटाकर सुरेरी थाने पर भेजा गया चौकी प्रभारी जघई रहे नखडू को मीरगंज थाने से अटैच कर दिया गया। अच्छेलाल को तेजीबाजार चौकी से हटाकर महराजगंज थाने पर तैनात कर दिया है।


Related

news 483218678100669266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item