दर्जनों ने ग्रहण की मुलायम यूथ ब्रिगेड की सदस्यता
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_89.html
जौनपुर। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की बैठक बुधवार को नगर के मोहल्ला भण्डारी के देवनगर कालोनी में हुई जहां आगामी विस चुनाव की रणनीति बनायी गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने यूथ कार्यकर्ताओं को अभी से ही क्षेत्र में लगने के लिये कहा। इसी क्रम में सदर विस अध्यक्ष रंजीत सोनकर ने कहा कि वर्ष 2017 का चुनाव किस युद्ध से कम नहीं है। जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि वर्ष 2017 के चुनाव में यूथ ब्रिगेड की भूमिका अहम् होगी। इसके अलावा छोटू यादव मो. फातिन सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पिण्टू, बबलू सोनकर, रमेश, पप्पू, नन्हकू, स्माइल, मोहम्मद अली, सभाजीत, सुनील, अरूण, अनिल, त्रिभुवन, बहकू, नन्दू, बबलू, सुभाष, धर्म सोनकर, गौरीशंकर, दिनेश, संतोष, शिवपूजन, सुरेश, सतीश, जगदम्बा, राधेश्याम के अलावा अन्य पार्टीजन उपस्थित रहे।