मांगो को लेकर 9 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे राज्यकर्मी
https://www.shirazehind.com/2016/03/9.html
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री सीबी सिंह ने बताया कि 9 मार्च को पूर्व घोषित हड़ताल को सफल बनाने हेतु जनपद स्तर पर जनजागरण कार्यक्रम के तहत बुधवार को वाणिज्य कर विभाग में बीएन सिंह संरक्षक वाणिज्य कर कर्मचारी संघ की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कर्मचारियों से 10 सूत्रीय मांग- केन्द्र के समान भत्तों की समानता, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, 7, 14 एवं 20 वर्ष की सेवा पर 3 प्रोन्नति पद के ग्रेड पे वेतनमान दिये जाने, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, रसोइयां, स्वायत्त शासी निकायकर्मियों, मनरेगा, डीआरडीए में कार्यरत कर्मियों को राजकीय कर्मचारी घोषित किये जाने सहित अन्य मांगों की पूर्ति तक अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर सरिता सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, कामेश्वर सिंह, प्रदीप उपाध्याय, अरूण सिंह, लल्लू सोनकर, ताराचन्द उपाध्याय, रवि प्रकाश तिवारी, केशव प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।