साफ्टीन में फंसने पर महिला जख्मी
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_99.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपुर में पम्पिंग सेट से पानी लेने गयी महिला साफ्टीन में फंस गयी जिससे गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। घायल महिला उक्त गांव निवासी वीरेन्द्र मौर्य की लगभग 30 वर्षीया पत्नी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साफ्टीन में महिला के सिर के सारे बाल चमड़े सहित उखड़ गये जिसको देख लोगों ने उसे उपचार हेतु स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।