जहरा की शहादत पर तीन दिवसीय मजलिस शुरू

जौनपुर। नगर के हमाम दरवाजा में स्थित मदरसा इमानिया नासिरिया में तीन दिवसीय मजलिस का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ तिलावते कलाम-ए-पाक से हुआ। तत्पश्चात् सोजख्वानी सोज ख्वां हसन अली ने खिताब किया जिसके बाद आयोजित मजलिस को गजनफर अब्बास ने खिताब किया। इस दौरान मोहम्मद साहब व आले मोहम्मद की सीरत को बयान करने के उपरांत दूसरी मजलिस को मौलाना शमशाद अहमद ने खिताब किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम जो फात्मा जेहरा स.अ. की शहादत को याद करते हैं तो इसलिये हम उस बीबी को सीरत पर चलने की अपील करते हैं। मजलिस में दूर-दराज से आये मोमनीनों ने हिस्सा लिया जहां मौलाना महफूजुल हसन खां ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। शुक्रवार से शुरू हुआ यह तीन दिवसीय मजलिस 26 व 27 मार्च को भी चलेगा। कार्यक्रम का संचालन मौलाना सै. आबिद रजा व अलहाज रजी बिस्वानी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मौलाना मरगूब आलम, मोहम्मद मुस्तफा, उरूज हैदर, मोबश्शिर हुसैन, मो. युसूफ, शाहजान, जैद सईद, डेजी, असलम नकवी, तकी हैदर के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5498763625048847382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item