बिगड़ती कानून व्यवस्था पर वैश्य समाज ने जताया आक्रोश

जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में वैश्य समाज की बैठक हुई जहां आये दिन हो रही छिनैती, लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार, फिरौती आदि घटनाओं पर आक्रोश जताया गया। इस मौके पर दीपक गुप्त ने कहा कि वर्तमान में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते व्यापारी वर्ग व आम जनमानस अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। जिला प्रशासन आपराधिक घटनाओं के प्रति तमाशबीन बना बैठा है जिसके चलते अपराधियों के हौंसले बुलन्द हैं। उन्होंनेने नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर में ग्राम प्रधान के बीडीसी पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता की हुई हत्या पर आक्रोश जताते हुये कहा कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का तनिक भी डर नहीं है। इसी क्रम में अपराध निरोधक कमेटी सिकरारा के मीडिया शिव प्रसाद अग्रहरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है, क्योंकि अभी तक जनता यही नहीं समझ पा रही है कि कानून का राज चल रहा है। अगर कानून का राज होता तो बेलगाम अपराधी जघन्य अपराधों को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाते। इस अवसर पर डा. अवधेश चैरसिया, विनय कुमार, संतोष अग्रहरि, दिलीप कुमार, गुलाब चन्द्र अग्रहरि, अशोक सोनी, मन्टू, अजय, विजय कुमार, राजेश साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन शिव प्रसाद अग्रहरि ने किया।

Related

news 2247732986063465487

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item