सेनानी/पत्रकार का मनाया गया शहादत दिवस
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_695.html
जौनपुर। सरावां में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर शुक्रवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का 85वां शहादत दिवस मनाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1931 में कानपुर में हिन्दू-मुस्लिम एकता को बनाये रखने में विद्यार्थी जी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाने के लिये विद्यार्थी जी सड़क पर आये थे कि उसी समय दंगाइयों ने उन्हें शहीद कर दिया।