डाक्टर रहते है नदारत स्टाफ नर्स चलाती है अस्पताल

सतहरिया (जौनपुर)।  औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सी0एच0सी पर तैनार डाक्टर निर्धरित समय पर न बैठने से रोगियो को दिक्कत का सामना करना पडता है  और डाक्टर के न रहने पर शाम से लेकर पूरी रात्रि अस्पताल का संचालन नर्स व कम्पाउन्डर के बल पर होने से सधारण व असधारण रोगियो को अनेक परेशानियो का सामना पडता है।
      सूत्रो को माने तो नयी समय सारणी के अनुसार एक अप्रैल से आठ बजे सुबह से बारह बजे तक  डाक्टरो के बैठने का समय निर्धारित किया गया है यहा का आलम यह है कि कब डाक्टर आते है और कब चले जाते है इसका पता रोगिया को नही चल पाता है डाक्टर के समय से न बैठने के कारण रोगी अस्पताल मे उनकी इन्तजारी में बेहाल होते रहते है सोमवार को दिखाये आये रोगियो में प्रियंका यादव, पंकज सरोज, आर्या तिवारी व सरिता तिवारी का आदि का आरोप है कि तीन घण्टा अस्पताल में बैठने के बाद भी डाक्टर अस्पताल में नही पहुच पाये मौके पर  पहुचे सपा अल्प संख्यक प्रकोठ के जिला सचिव परवेज लम्बू ने बताया कि वहा पर मरीज के अलावा कोई डाक्टर दिखाई नही पड़ा वही पा महिला डाक्टर विनीता नरादत रही उनका आरोप है कि 1 बज कर 15 मिनट पर सी0एच0सी अधीक्षक डाक्टर आर0के दूबे अस्पताल पर पहुचे सी0एच0सी सतहरिया व पी0एच0सी0 मुँगरा में जादा तर तथा कमिशन के चक्कर में बाहर दवा लेने कि पर्ची रोगियो को थमा दिया जाता है पी0एच0सी मुँगरा में कार्यरत आँख के डाक्टर पर दबाव बनाने पर एक गरीब रोगी को बाहर की लिखी गई पर्ची वापस लेनी पड़ी सपा नेता ने अस्पताल पर व्यप्त धाधली व लापरवाही को विन्दुवार सी0एम0ओ0 कार्यालय के सरकारी मोबाइल न0 पर अवगत कराया।
  इस बावत सी0एच0सी0 अधीक्षक डाॅ आर0के0 दूबे ने बताया कि मुझे आने में देर भले हो जाता है किन्तु सारे मरीज को देखने के बाद ही अस्पताल से जाता हूँ।

Related

news 8460027038882383553

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item