जौनपुर की बेटी का एलान जो मागेगा दहेज उससे नही करूंगी शादी

 जौनपुर।  एक दलित की बेटी ने साफ एलान कर दिया कि जिस घर के लोग दहेज लोभी होगें उस घर की दुल्हन मैं कभी नही बन सकती हूं साथ उसने अन्य लड़कियों से भी आवाह्न किया कि जो लड़का दहेज मांगता है उससे कत्तई शादी न करें क्यो कि जो लोग दहेज मांगते है वे अपनी पत्नी से प्यार नही करते बल्की उनको पैसो से मुहब्बत  होती है। ऐसे लोग ही बहुओ का प्रताडि़त करते है उनके जान के दुश्मन भी बन जाते है। इस बहादुर बेटी का नाम माधुरी है।
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के हड़ही गांव की निवासी जयप्रकाश ने अपनी बेटी की शादी केराकत थाना क्षेत्र चैरा गांव के निवासी व प्राथमिक शिक्षक राजकमल के साथ तय हुई थी। यह शादी पहले 19 नवम्बर को होना तय हुआ था लेकिन लड़के पक्ष के लोग पंचायत चुनाव का बहाना बनाकर 14 अप्रैल को विवाह की  तरीख और तीन अप्रैल को तिलक का दिन तय कर दिया। तय समय पर माधुरी के पिता और उसके परिवार  को लोग तीन अप्रैल की तिलक चढ़ाने वर पक्ष के घर पहुंचे तो वहां सन्नाटा पसरा था घर न तो दुल्हा था न ही परिवार  के अन्य सदस्य इसी बीच इस शादी को तय कराने वाले मीडिएटर ने बताया कि दुल्हा ने कहा जबतक  दहेज में  तीन लाख रूपये और बुलेट मोटर साईकिल नही मिलेगी  तबतक हम शादी नही करेगें। यह बात सुनकर तिलक चढ़ाने गये लोग मायूस होकर वापस घर लौट आये।इस बात की जानकारी होते ही घर की महिलाओ में खुशी की माहौल की जगह मातम पसर गया। उधर दुल्हे का फैसला सुनते ही माधुरी ने भी अपने परिजनो को अपना फेसला सुना दिया। उसने साफ कहा कि जिस घर लोग दहेज मांगेगे मै उस घर में शादी नही करूंगी। उसने साफ कहा कि जो लोग पैसे से प्यार करते है वे मुझसे कैसे मोहब्बत करेगे।



Related

news 1014378880227737258

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item