सरकार गाँव पंचायतों में खुलवा रही लाइब्रेरी : मंडलायुक्त
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_342.html
भदोही ।
मिर्जपुापुर के मंडलायुक्त विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को उनके
दायित्व का बोध कराया । बोले अपने-अपने कार्यालयों को छोड़कर गॉव में जनता
के बीच जाकर अपने विभागों द्वारा कराये जा रहे, कल्याणकारी योजनाओं की
हकीकत स्वयं देखे । अपने अधीनस्तों के भरोसे न छोड़े जो कमिया मिले उसका
तत्काल निराकरण कर क्रियान्वयन कराये। ग्रामीण अंचलों में न्याय पंचायत में
लाइब्रेरी खोले जाये। जिससे शासन की नितियों उपलब्धियो की जानकारी
जनसमान्य को हो सके।
मंडलायुक्त समीक्षा मीटिंग के दौरान धन उपलब्धता के बावजूद श्रम
प्रवर्तन अधिकारी के घोर लापरवाही औैर उदानसीन कार्य शैली पर नाराजगी
व्यक्त करते हुए चार्ट सीट देने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त मीरजापुर रंजन कुमार ने कलेक्टेªट के सभागार में विकास और निर्माण कार्य के बैठक के दरम्यान संबन्धित विभागों के अधिकारियो को दी है। उन्होने श्रम प्रवर्तन अधिकारी के कार्यशैली पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्यवाही का निर्देश दिये है और यह भी कहे कि श्रमिको के रजिस्टेªशन कार्य को अभियान चलाकर प्रगति लाये। उन्होने कहा कि श्रम विभाग में गरीबो के लिए अनेक योजनाए चलाई गयी हैं किन्तु श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा धन उपलब्धता के वावजूद पात्र लाभार्थियो को लाभ न दिला पाना यह गम्भीर विषय है। मण्डलायुक्त ने विद्यालयों में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर जोर देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है। कि अधिक से अधिक विद्यालयो में स्वास्थ्य परीक्षण कराये जायें। उन्होने कर-करेत्तर वसूली कार्य में अत्यधिक खराब वाले अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है कि वसूली में अधिक प्रगति लाये। मण्डलायुक्त ने लोहिया समग्र ग्राम में कराये जा रहे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वयं अपने-अपने विभागो के निर्माण और विकास कार्यो को हकीकत को देखें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो की कार्य शैली को गम्भीरता से लिया जायेगा यह भी कहे कि अधिकारीगण आकड़ेवाजी से बाज आये फर्जी रिपोटिंग किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नही कि जायेगी। मण्डलायुक्त ने जनपद में चल रहे बड़ी परियोजनाओ के निर्माण कार्यो के अबतक प्रगति में असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त कार्यदायी संस्थाओं को चेताया है कि अपने-अपने विभागों के निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण कराये जाये यह भी कहे कि जो निर्माण कार्य कराये जाये वे मानक के अनुरूप गुणवत्तायुक्त व पारदर्शी युक्त होना चाहिए। तत्पश्चात् मण्डलायुक्त विकास खण्ड औराई अन्तर्गत लोहिया गॉव महथुआ में ग्रामीणो के बीच चौपाल में शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं एवं निर्माणकार्यो से जनता से स्वयं रूबरू होकर उन्हे मिल रहे सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर कमियों के प्रति सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिया। मण्डलायुक्त को ग्रामीण द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युतिकरण का कार्य मानक के अनुरूप नही हो रहा। जिससे नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया है कि गॉव में विद्युतीकरण एवं ग्रामीणो के विद्युत बिल भुगतान के समस्याओं को कैम्प लगाकर निराकरण कराये। यह भी कहे कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति कराये। इसी प्रकार सम्पर्क मार्गो सर्वाजनिक प्राणाली हैण्डपम्पो, टीकाकरण, लोहिया आवास, इन्दिरा आवास, शौचालयो आदि सम्बन्धित विभागो के योजनाओ के लाभार्थियो से विभागवार रूबरू होकर कमियों के प्रति सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों का निदेश दिया है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शासन द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओ से संम्बन्धित विभागो के अधिकारी गण प्रत्येक दशा में पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित कराने में अपनी-अपनी भागीदारी निभाये। इस कार्य में कही से भी किसी भी स्तर पर शिथिलता को गम्भीरता से लिया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु पीडी, डीडीओ, डीसी मनरेगा, सहित अन्य सम्बन्धित विभागो अधिकारी गण उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त मीरजापुर रंजन कुमार ने कलेक्टेªट के सभागार में विकास और निर्माण कार्य के बैठक के दरम्यान संबन्धित विभागों के अधिकारियो को दी है। उन्होने श्रम प्रवर्तन अधिकारी के कार्यशैली पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्यवाही का निर्देश दिये है और यह भी कहे कि श्रमिको के रजिस्टेªशन कार्य को अभियान चलाकर प्रगति लाये। उन्होने कहा कि श्रम विभाग में गरीबो के लिए अनेक योजनाए चलाई गयी हैं किन्तु श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा धन उपलब्धता के वावजूद पात्र लाभार्थियो को लाभ न दिला पाना यह गम्भीर विषय है। मण्डलायुक्त ने विद्यालयों में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर जोर देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है। कि अधिक से अधिक विद्यालयो में स्वास्थ्य परीक्षण कराये जायें। उन्होने कर-करेत्तर वसूली कार्य में अत्यधिक खराब वाले अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है कि वसूली में अधिक प्रगति लाये। मण्डलायुक्त ने लोहिया समग्र ग्राम में कराये जा रहे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वयं अपने-अपने विभागो के निर्माण और विकास कार्यो को हकीकत को देखें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो की कार्य शैली को गम्भीरता से लिया जायेगा यह भी कहे कि अधिकारीगण आकड़ेवाजी से बाज आये फर्जी रिपोटिंग किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नही कि जायेगी। मण्डलायुक्त ने जनपद में चल रहे बड़ी परियोजनाओ के निर्माण कार्यो के अबतक प्रगति में असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त कार्यदायी संस्थाओं को चेताया है कि अपने-अपने विभागों के निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण कराये जाये यह भी कहे कि जो निर्माण कार्य कराये जाये वे मानक के अनुरूप गुणवत्तायुक्त व पारदर्शी युक्त होना चाहिए। तत्पश्चात् मण्डलायुक्त विकास खण्ड औराई अन्तर्गत लोहिया गॉव महथुआ में ग्रामीणो के बीच चौपाल में शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं एवं निर्माणकार्यो से जनता से स्वयं रूबरू होकर उन्हे मिल रहे सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर कमियों के प्रति सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिया। मण्डलायुक्त को ग्रामीण द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युतिकरण का कार्य मानक के अनुरूप नही हो रहा। जिससे नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया है कि गॉव में विद्युतीकरण एवं ग्रामीणो के विद्युत बिल भुगतान के समस्याओं को कैम्प लगाकर निराकरण कराये। यह भी कहे कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति कराये। इसी प्रकार सम्पर्क मार्गो सर्वाजनिक प्राणाली हैण्डपम्पो, टीकाकरण, लोहिया आवास, इन्दिरा आवास, शौचालयो आदि सम्बन्धित विभागो के योजनाओ के लाभार्थियो से विभागवार रूबरू होकर कमियों के प्रति सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों का निदेश दिया है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शासन द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओ से संम्बन्धित विभागो के अधिकारी गण प्रत्येक दशा में पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित कराने में अपनी-अपनी भागीदारी निभाये। इस कार्य में कही से भी किसी भी स्तर पर शिथिलता को गम्भीरता से लिया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु पीडी, डीडीओ, डीसी मनरेगा, सहित अन्य सम्बन्धित विभागो अधिकारी गण उपस्थित थे।