रंगेहाथ पकड़े जाने पर प्रेमी युगल की मंदिर में करायी शादी

खेतासराय (जौनपुर)।खुटहन क्षेत्र के सैद पनौली गांव से आजमगढ़ के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी।शादी के बाद सायं प्रेमिका के परिजनों ने हंसी खुशी से पति बने प्रेमी के साथ विदाई कर दिया।क्षेत्र में इसकी काफी चर्चा रही। खुटहन क्षेत्र के सैद पनौली गांव निवासी सफाई कर्मी मोनू का आजमगढ़ के दीदारगंज थानान्तर्गत एक गांव में रिश्तेदार के यहां आने जाने के दौरान एक युवती से प्रेम हो गया।शनिवार की रात सफाईकर्मी साइकिल से अपनी प्रेमिका के घर जा पहुंचा।रंगरेलियां मनाते समय सफाई कर्मी को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया।परिजनों की सहमति पर ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी कराने का निर्णय लिया। सुबह होने पर प्रेमी सफाई कर्मी के परिजनों को बुलाया गया।ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव के शिव मंदिर पर शादी की रश्म पूरी हुई।इस दौरान दीदारगंज थाने की पुलिस को भी ग्रामीणों ने मौके पर आने की सूचना दी।जब मौके पर पुलिस आने से इनकार कर दी तो मंदिर में दोनों की शादी करा दी गयी।

Related

news 4894036665252245049

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item