डा. अम्बेडकर जयंती पखवारा के तहत मनाया गया कार्यक्रम

ग्रामसभा कादीपुर के दलित बस्ती में लोगों ने किया माल्यार्पण
    जौनपुर। भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पखवारा कार्यक्रम के तहत शनिवार को विकास खण्ड धर्मापुर के ग्रामसभा कादीपुर के दलित बस्ती में जयंती समारोह मनाया गया। इसके पहले बस्ती के अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर दलितों के अलावा ग्रामवासी एकत्रित हुये जिसका नेतृत्व ग्राम प्रधान कन्हैया लाल ने किया। इस दौरान अखिल भारतीय यादव महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव, पत्रकार संजय अस्थाना, प्रधान कन्हैया लाल सहित तमाम लोगों ने डा. अम्बेडकर को माल्यार्पण किया। इस मौके पर दिनेश यादव ने कहा कि दलितों के सच्चे मसीहा थे डा. अम्बेडकर। इसी क्रम में पत्रकार संजय अस्थाना ने कहा कि बोधिसत्व डा. अम्बेडकर के विचार वर्तमान में प्रासंगिक हैं जिसे अमल में लाने की आवश्यकता है। देर शाम को चलचित्र के माध्यम से डा. अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर शीतला गुप्ता, दिनेश गुप्ता, कैलाश, पप्पू, छोटे लाल, सुबाष, अरूण एडवोकेट, बद्री सोनकर, हरि लाल, जिया लाल, प्रभावती, विमला, दुलरा, आशा, शान्ति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान कन्हैया लाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 7783948888380314719

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item