अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_445.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के कृष्णानगर के पास रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मढ़ी गांव निवासी राम सकल यादव की लगभग 55 वर्षीया पत्नी हीरावती देवी आज सुबह लगभग 11 बजे जौनपुर-औडि़हार रेल प्रखण्ड पर मालगाड़ी से कट गयी। इसकी जानकारी होने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। इस पर पुलिस का कहना है कि मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जबकि क्षेत्र में चर्चा है कि गृह कलह के चलते हीरावती ने टेªन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है।