विषैले जन्तु के काटने से बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_836.html
जौनपुर। विषैले जन्तु के काटने से एक बालक की मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर गांव सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि यह मामला नेवढि़या थाना क्षेत्र की है जहां रविवार को अनिल कुमार का लगभग 3 वर्षीय पुत्र अविरल घर के बाहर खेल रहा था कि विषैले जन्तु ने उसे काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।