विश्व होमियोपैथिक दिवस पर निःशुल्क शिविर आयोजित
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_974.html
जौनपुर। दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आॅफ इण्डिया की जनपद इकाई द्वारा रविवार को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं चेचक प्रतिरोधक दवा वितरण का आयोजन किया गया। ‘‘विश्व होम्योपैथिक दिवस’’ पर यह शिविर नगर पालिका परिसर में किया गया जहां पूर्वांचल इकाई का भी सहयोग रहा। शिविर में 260 मरीजों को देखा गया जबकि 570 परिवारों में चेचक प्रतिरोधक दवा का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डा. सत्येन्द्र सिंह, डा. ब्रह्मदेव पाण्डेय, डा. सुनील श्रीवास्तव, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, डा. अमरनाथ पाण्डेय, डा. दिलीप राय, डा. अशोक मिश्रा, डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना ने मरीजों को देखते हुये दवा भी दिया। इस अवसर पर डा. राधेश्याम मिश्र, डा. गया प्रसाद विश्वकर्मा, डा. राधेश्याम प्रजापति, डा. जेड. हसन, डा. एसए रिजवी, डा. आशीष पाण्डेय, जय प्रकाश शुक्ल, पवन अग्रहरि मौजूद रहे।