यूथ कार्यकर्ताओं ने बतायी उपलब्धियां
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_798.html
जौनपुर। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने ‘चलो गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जाकर प्रदेश की सपा सरकार की उपलब्धियों को बताया। सदर विधानसभा अध्यक्ष रंजीत सोनकर के नेतृत्व में निकली टीम में मो. अंसार, मो. अ बूसाद, अफताब आलम, शुभम सिंह, नवनीत सोनकर, गुड्डू यादव, विशाल यादव, मो. फातीन सहित अन्य लोग शामिल रहे। कार्यकर्ताओं ने देवचन्दपुर, भगौतीपुर, अलीखानपुर, चौकीपुर, चौकियां शीतला धाम के अलावा अन्य गांवों में भ्रमण किया।