भदोही : मंडलायुक्त ने लगायी चौपाल , बोले कुपोषित बच्चों का रखें ख़याल

  भदोही  ।  मिर्जमापुर ण्डलायुक्त रंजन कुमार आज अपने भ्रमण में गोद लिये गॉव उपरौठ  प्राथमिक  स्कूल में चौपाल लगाकर कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों व उनकी माताओं से मिलकर खान-पान व मिल रहे सुविधाओं व समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होने आगनवाड़ी कार्यकत्री एएनएम, आशा, सीडीपीओ और एमओआईसी को कड़ा निर्देश दिया। बोले  कि अतिकुपोषित बच्चों की नियमित देख भाल करें बेहतर पौष्टिक आहार देने और नियमित वजन कराये। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों की रजिस्टर के बच्चावार श्रेणी कलरवाईज करने की हिदायत सीडीपीओ और डीपीओ को दी। तथा बच्चों से सही ढ़ग से पर्ची एवं रजिस्टर, बच्चावार न क्रियान्वित करने पर एमओआईसी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होने किशोरीयों की समीक्षा आगनवाड़ी केन्द्रवार की। किशोरियो से पूछा की तुम क्या बनना चाहती हो, कक्षा-5 की छात्रा पुष्पा स्व0 पुत्री छोेटेलाल बिन्द की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर कस्तुरबा विद्यालय में प्रवेश कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही सभी किशोरियों का सर्वे करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दरम्यान लाभार्थी प्रेमा देवी को पारवारिक लाभ योजना का लाभ न मिलने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि लाभार्थी को इस योजना से तत्काल लाभान्वित करायें। मण्डलायुक्त ने अतिकुपोषित बच्चा विवेक पुत्र अच्छे लाल के घर जाकर मिल रहे सुविधाओं से रूबरू होकर बच्चे की माता से पंजीरी आहार घोल बनाकर कर पिलवाया, तथा दवाओं आदि सुविधा कि समुचित जानकारी ली। तथा उपस्थित आगनवाड़ी कार्यकत्री, ए0एन0एम0 सुपरवाईजर, सी0डी0पी0ओ0, एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि सभी बच्चो के घर जाकर चेक कर वस्तु स्थिति से रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने की हिदायत डी0पी0ओ0 को दी। उन्होने चौपाल में उपस्थित सभी अधिकारियो को आगाह करते हुए कहा कि चौपाल में उपस्थित सभी ग्रामीणो की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी जवाहर लाल को दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, डी0डी0ओ0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 सत्य प्रकाश त्रिपाठी, डी0एस0ओ0, एवं सम्बन्धित अधिकारीगण एवं ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।

Related

news 3970102641271557796

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item