मुख्यमंत्री का भदोही आगमन का कार्यक्रम तय , सभा स्थल बदला
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_910.html
भदोही । प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 14 मई
को भदोही आ रहे हैं । मुख्यमंत्री के कर्यक्रम को लेकर अफसरों के पसीने छूट
रहे हैं ।ज़िले का प्रशासनिक अमला परेशान है । कार्यक्रम स्थल अभयनपुर
मैदान में तय था। लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम स्थल बदलकर महबूबपुर कर दिया
गया । यह कार्यक्रम पहले भदोही चौरी मार्ग स्थित अभयनपुर मैदान में रखा
गया था। लेकिन अब जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग स्थित महबूबपुर मैदान पर रखा गया
है। आज सुबह कार्यक्रम स्थल का सदर विधायक जाहिद बेग के साथ डीआईजी,
पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। अफसरों ने अधिकारियों को
आवश्यक निर्देश भी दिया । सीएम के कर्यक्रम को लेकर अफसरों में इतनी दहशत
है कि पूछिए मत । समाधान दिवस के लम्बित मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी
प्रकाश बिंदु ने सीडीओ समेत जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के वेतन पर
रोक लगा दी है । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमजद अहमद ने बताया कि
कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है। ।अफसरों ने कर्यक्रम स्थल का दौरा
किया है । सीएम के कर्यक्रम को लेकर तैयारियाँ चल रही हैं । पार्टी
कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं ।