मुख्यमंत्री का भदोही आगमन का कार्यक्रम तय , सभा स्थल बदला

 भदोही । प्रदेश के मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव 14 मई को भदोही आ रहे हैं । मुख्यमंत्री के कर्यक्रम को लेकर अफसरों के पसीने छूट रहे हैं ।ज़िले का प्रशासनिक अमला परेशान है । कार्यक्रम स्थल अभयनपुर मैदान में तय  था। लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम स्थल बदलकर महबूबपुर कर दिया गया । यह कार्यक्रम पहले भदोही चौरी मार्ग स्थित अभयनपुर मैदान में रखा गया था। लेकिन अब  जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग स्थित महबूबपुर मैदान पर रखा गया है। आज सुबह कार्यक्रम स्थल का  सदर विधायक जाहिद बेग के साथ डीआईजी, पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। अफसरों ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया । सीएम के कर्यक्रम को लेकर अफसरों में इतनी दहशत है कि पूछिए मत । समाधान दिवस के लम्बित मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने सीडीओ समेत जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमजद अहमद ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है। ।अफसरों ने कर्यक्रम स्थल का दौरा किया है । सीएम के कर्यक्रम को लेकर तैयारियाँ चल रही हैं । पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं ।

Related

politics 4625326821585486600

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item