पूर्व प्रमुख के पति सहित दो के खिलाफ एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज

  जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के ग्रामसभा बिन्द के प्रधान प्रमोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति सहित दो के खिलाफ एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। मालूम हो कि उक्त गांव के प्रधान प्रमोद कुमार हैं जो जनपद चंदौली में एक प्रमुख समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ हैं। श्री कुमार का पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति शिवशंकर यादव निवासी शंकरपुर सहित उनके प्रतिनिधि सुनील उर्फ नखड़ू सिंह निवासी नेवादा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इस दौरान शिवशंकर व सुनील ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये प्रमोद को मारा भी। इसकी शिकायत पुलिस से की गयी तो थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर शिवशंकर यादव व सुनील उर्फ नखड़ू सिंह के ऊपर धारा 323, 504, 3(10) एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

Related

news 4148933092020897501

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item