केराकत तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में उठे तमाम बिन्दु
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_931.html
जौनपुर। केराकत तहसील बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष राजमणि यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी केराकत, छोटे लाल निडर व रविनाथ सिंह के पत्र पर चर्चा हुई। तत्पश्चात् सर्वसम्मत से निर्णय लेते हुये तहसीलदार से व्यवहार में सुधार लाने की चेतावनी दी गयी। साथ ही वार्ता कर समस्या का समाधान कराने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी के पूर्व प्रस्ताव को बहुमत द्वारा भविष्य में जारी रखने का निर्णय लेते हुये जिलाधिकारी, कलेक्टेªट व दीवानी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर वार्ता करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अनिल आजाद, दिनेश पाण्डेय, सतीश सिंह, आलोक प्रकाश सिंह, गोपाल सिंह, अशोक यादव, अखिलेश चन्द्र, राघवेन्द्र सिंह, अमरनाथ यादव, कमला प्रसाद यादव, अरविन्द भारती, मो. समी खां, राणा प्रताप शुक्ल, सुरेश कुमार, रविकांत यादव, अविनाश गिरि, अम्बरीश यादव आदि मौजूद रहे।