डूडा ने मलिन बस्ती के लोगों को दिया स्वच्छता का सन्देश

    जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत  01 अप्रैल 2016 से 15 अप्रैल 2016 तक चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर की मलिन बस्ती जियनीपुर, उमरपुर हरिबन्धनपुर, जहाॅगीराबाद, तारापुर तकिया, नईगंज फकीराना बस्ती, सुक्खीपुर, भण्डारी, मतापुर, कुरचनपुर व बेगमगंज में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जौनपुर, संजीवों टेक्नोलाॅजिकल सिस्टम प्रा0लि0, उद्योग विकास संस्थान वाराणसी तथा डूडा द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह के नेतृत्व में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छता अपनाने से उसके द्वारा होने वाले फायदों तथा मलिन बस्ती के लोगों को साफ-सफाई का महत्व समझाया गया एवं उन्हें शपथ दिलायी गयी।
    राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्र्तगत मनाये जा रहे इस पखवारें में परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पाॅलीथीन का उपयोग कदापि न किया जाय, क्योंकि कागज तो गल-सड़ जाता है परन्तु पाॅलीथीन  न तो सड़ता है और न ही गलता है। इससे नालियां जाम हो जाती है तथा वातावरण दूषित होता है, साथ ही मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक सिद्ध होती हैं एवं पशुओं के लिए जानलेवा भी साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में ही डाले। घर में शौचालय जरूर बनवाये और खुले में शौच न जायें तथा शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोवें। अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर मलिन बस्तीं उमरपुर हरिबन्धनपुर में साफ-सफाई का कार्य कर  डा0 भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सहायक परियोजना अधिकारी आर0पी0 यादव ने डूडा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में मलिन बस्ती के लोगों को विस्तार से जानकारी दी। शहर मिशन प्रबन्धक मो0 वसीम सिद्दीकी ने स्वच्छता पखवारा में सहयोग प्रदान करने वाले संजीवों टेक्नोलाॅजिकल सिस्टम प्रा0लि0, उद्योग विकास संस्थान वाराणसी तथा डूडा द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सी0ओ0 ऊषा राय, संदीप चैधरी, बृजनन्दन स्वरूप डूडा, आदित्य सिंह, मो0 शैली, महेन्द्र कुमार अग्रहरि, सुनील सिंह, गीता देवी, सुग्गी देवी, शशि कुमारी, ऊषा देवी, सीता देवी, कुसुम, अनीता, राधा देवी, राजकुमारी, साबिदा बेगम, सरोज, रेणुका, पुष्पा, वन्दना, शिखा, सुषमा राजमणि, आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी।

Related

news 2443737202309690514

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item