जौनपुर में अवैध कब्जेदारों की कमेटी ने की शिवपाल से की शिकायत
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_852.html
जौनपुर। अपराध निरोधक कमेटी कोतवाली क्षेत्र के अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य ने सूबे के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव को पत्रक प्रेषित करके जौनपुर झील की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया है। पत्रक के अनुसार ओलन्दगंज से जेसीज चैराहा और वहां से वाजिदपुर तिराहे के अगल-बगल लगभग 10 फीट तक सड़क पर अवैध कब्जा किया गया है। इसके अलावा सरकारी जमीन पर नगर पालिका द्वारा पवन घर, शहर के सभी पुराने चंुगी, दीन दयाल उपाध्याय प्रेक्षागृह अहियापुर, अग्निशमन फायर स्टेशन, चैकियां, पुलिस क्लब सहित जेसीज चैराहे से नये पुल तक कब्जा करके बड़ी-बड़ी इमारतें बना ली गयी हैं। श्री मौर्य का कहना है कि हद तो तब नजर आती है जब प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन सब कुछ जानते भी मूकदर्शक बना हुआ है।