जल्द ही खुल रहा है मास्टर प्लान कार्यालयः डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_437.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर नियंत्रक प्रधिकारी विनिमित क्षेत्र जौनपुर की बैठक हुई। इस मौके पर मास्टर प्लान कार्यालय जो फ्रेजर स्कूल के सामने मतापुर में दो मंजिला बनवाने का प्रस्ताव पास है, लगभग 75 लाख रूपये की लागत से तैयार कराया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, अधिशासी अभियंता लोनिवि कृष्ण गोपाल सारस्वत, अधिशासी अभियंता सेतु निर्माण निगम केएन ओझा, सहायक अभियंता जल निगम, अवर अभियन्ता मास्टर प्लान समीउल्लाह असगरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।