हर बच्चों को जनरल नाॅलेज का ज्ञान अवश्य होना चाहियेः डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_815.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक हुई जहां 210 माॅडल स्कूलों में कार्ययोजना एवं ग्रामसभावार, विकास खण्डवार सूची तैयार करने का निर्देश खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिया गया। बच्चों का आई कार्ड तैयार कराने का निर्देश देते हुये सभी विद्यालयों में एक समान पेन्टिंग का कार्य कक्षावार कार्ययोजना तैयार कराने को कहा गया। जिन विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल नहीं बना है, उसे मई माह तक बनवाने का निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बाउण्ड्रीवाल पर सभी स्कूलों में समान लिखाई करवायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा 11 मई तक स्कूलों की जांच करायी जायेगी। सभी खण्ड शिक्षाधिकारी स्वयं एक-एक विद्यालय की जांच कर लें व बच्चों के नालेज मैपिंग का कार्य अभी से देख लें। जुलाई में 1 से 10 के बीच जनपदस्तरीय अधिकारियों/खण्ड शिक्षाधिकारियों की उपस्थिति में अभिभावकों का सम्मेलन कराया जायेगा। हिन्दी, गणित, अंग्रेजी कक्षावार नालेज मैपिंग देखा जायेगा। उन्होंने सभी अध्यापकों को निर्देशित किया है कि हर बच्चे को जनरल नालेज का ज्ञान अवश्य होना चाहिये। अन्त में उन्होंने बताया कि 5 मई को पुनः बैठक करके आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। इस मौके पर सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, एडीएम रजनीश चन्द्र, बीएसए गजराज यादव आदि मौजूद रहे।