व्यंग्य-तरंग संध्या का आयोजन आज
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_951.html
जौनपुर। व्यंग्य पत्रिका ‘व्यंग्य-तरंग’ का 16वां वार्षिक समारोह 1 मई दिन रविवार की रात साढ़े 8 बजे नगर के ओलन्दगंज स्थित कजगांव पड़ाव पर सुनिश्चित हुआ है। व्यंग्य तरंग संध्या नामक उक्त कार्यक्रम में वार्षिक विशेषांक का लोकार्पण होने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में 3 विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये स्वागताध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के तृतीय व अंतिम सोपान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा जिसमें तमाम प्रख्यात कवियों की उपस्थिति रहेगी। पत्रिका के प्रकाशक सरोज श्रीवास्तव ने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।