श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मना 22 रजब का पर्व

  जौनपुर। 22 रजब का पर्व हजरत मो. मुस्तफा के छठें उत्तराधिकारी हजरत इमाम जाफर सादिक की नज्र देकर मनाया गया। इस पर्व को कुण्डे के नाम से भी जाना जाता है। शेख नुरूल हसन सोसायटी कार्यालय मखदूम शाह अढ़न में प्रातः फजिर की नमाज के बाद पर्व को अकीदत के साथ मनाया गया जहां कौम, मिल्लत एवं देश की तरक्की के लिये दुआ की गयी। संस्था के प्रबन्धक अली मंजर डेजी ने बताया कि यह त्योहार सामाजिक सद्भाव एवं समरसता को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर हसीन अहमद, सै. मोहम्मद हसन, मिर्जा जावेद सुल्तान, मो. मुस्लिम हीरा, एएम डेजी, ऋषि, तहसीन अब्बास, असलम नकवी, शकील, नाजिर रजा, शाहिद आब्दी, अहमद मियां, शम्सी, मो. उमर कादरी, मनीष, प्रमोद मौर्या, मंजर अंसारी, शाहिल, फैजी, बाबू उपस्थित रहे। इस पर्व को जनपद के जफराबाद, फूलपुर, सैदनपुर, रन्नो, खेतासराय, शाहगंज, बड़ागांव, बादशाहपुर सहित शहर के पान दरीबा, बाजार भुआ, छत्तातर, बेगमगंज, मुफ्ती मोहल्ला, मखदूम शाह अढ़न, ताड़तला, बलुआघाट, चहारसू, सिपाह, उर्दू बाजार, भण्डारी स्टेशन, अहियापुर, बड़ी मस्जिद, हैदरपुर में लोगांे ने धूमधाम से मनाया।

Related

news 643370855827476893

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item