लॉयन्स क्लब जौनपुर दवारा निःशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_981.html
जौनपुर। लॉयन्स क्लब जौनपुर द्वारा शहरवासियों के लिए नाक कान व गले एवं अंकुर
आई.वी. एफ सिगरा वाराणसी से सहयोग से सुनने एव बोलने सम्बंधित तथा
संतानहीनता एव सभी महिला रोगों पर विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श व
जाँच शिविर का आयोजन नगर के हिन्दी भवन में दिनांक 1 मई दिन रविवार को
आयोजित किया जा रहा है
लॉयन्स क्लब सचिव
अमित पांडेय ने बताया कि कलब का उद्देश्य समाज को स्वस्थ एव सुखी बनाना है
उसी दिशा में नाक कान व गले एवं अंकुर आई.वी. एफ सिगरा वाराणसी के सहयोग
से ये शिविर आयोजित किया जा रहा है
इस मौके पर
लॉयन्स क्लब जौनपुर के कोषाध्यक्ष अशोक मौर्या उपाध्यक्ष अजय
आनंद व रवि श्रीवास्तव एव सदस्य लोग तथा हॉस्पिटल की ओर से उपस्थित
विशेषज्ञ व् मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र त्रिपाठी मौजुद रहे