प्राथमिक शिक्षकों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए को सौंपा पत्रक

  जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गजराज प्रसाद यादव से मिलकर शिक्षकांे की समस्याओं से सम्बन्धित 10 सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा गया। श्री शुक्ल के अनुसार उनकी मांगों मंे शिक्षकों की पदोन्नति प्रारम्भ की जाय। कार्यालय में लम्बित चयन वेतनमान, फण्ड लोन एवं मृतक आश्रित शिक्षकों के प्रशिक्षण मुक्ति सम्बन्धी पत्रावलियों का निस्तारण किया जाय। तहसील दिवस की तरह विद्यालयी व शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु ब्लाकों पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाय। ब्लाकों में शिकायत पत्र की रिसिविंग देने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाय। एमडीएम संचालन में ग्राम प्रधानों की मनमानी रोकी जाय। विद्यालयों में खराब पड़े हैण्डपम्प को रिबोर कराने की व्यवस्था की जाय। विद्यालयों की सफाई हेतु सफाईकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। टीईटी प्रशिक्षुओं को वेतन सत्यापन एवं वेतन अनुमति की जाय। शिक्षकांे को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाय। मांगों को गम्भीरता से लेते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर अधिकांश समस्याओं का समाधान हो जायेगा। बीएसए से मिले प्रतिनिधिमण्डल में लाल साहब यादव, रविचन्द यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राम दुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, शैलेन्द्र पाल के अलावा तमाम शिक्षक नेता शामिल रहे।

Related

news 4733051602969958113

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item