लाइनमैनों को पीटने वाले दो हमलावर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_503.html
जौनपुर। नगर के रूहट्टा मोहल्ले में गत दिवस बिजली विभाग के कर्मचारियों को मारने-पीटने के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि बीते बुधवार की रात रूहट्टा स्थित एक ट्रांसफार्मर में आयी तकनीकी खराबी को विभाग के लोग ठीक कर रहे थे कि तभी उसी मोहल्ले के दो दबंग युवक पहुंच गये। ट्रांसफार्मर जल्दी बनाने की बात कहकर तुरंत बिजली सप्लाई देने को लेकर लाइनमैन को पीटना शुरू कर दिये। इससे आक्रोशित लाइनमैन ने रात भर नईगंज फीडर से लाइट काट दी। इसके चलते नईगंज, रूहट्टा, अहमद खां मण्डी सहित कई मोहल्ले रात भर अंधेरे में डूबे रहे। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गयी जिस पर पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लिया है।