चुनावी रंजिश में मनबढ़ों ने बारातियों को पीटा, मड़हा फूंककर कई वाहन किये गये क्षतिग्रस्त
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_999.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव में बीती रात ग्रामीणों व बारातियों में मारपीट हो गयी। इससे आक्रोशित लोगों ने एक मड़हा फूंकने के साथ ही कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में बारात आयी थी जहां द्वार पूजा के दौरान गांव के कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों ने बारातियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में कई बाराती घायल हो गये जहां मामला भकड़ने पर किसी ने वहां स्थित एक मड़हे में आग लगा दिया। इसके साथ ही वहां खड़े कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसको लेकर चर्चा है कि जिस व्यक्ति के घर बारात आयी थी, उससे हमला करने वालों से चुनावी रंजिश चल रहा है। उसी रंजिश में इन लोगों ने बारात पर हमला बोल दिया। फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष केके मिश्र, प्रभारी शिकारपुर पन्ने लाल मयफोर्स मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुये अपनी निगरानी में शादी सम्पन्न कराये। इसके साथ ही 3 हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी।