राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत का आयोजन 14 को
https://www.shirazehind.com/2016/05/14.html
जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 मई दिन शनिवार को पूर्वान्ह 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश नन्दलाल की अध्यक्षता में होगा। उक्त लोक अदालत में एमएसीटी एवं इन्श्योरेंस क्लेम वादों को प्रमुखता देने के साथ अन्य सभी प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज राजीव पालीवाल ने वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अपील किया कि लम्बित वादों का निस्तारण 14 मई को आहूत लोक अदालत के माध्यम से करावें।