सरकार की उपलब्धियों का चलचित्र के माध्यम से हुआ प्रचार-प्रसार
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_7.html
जौनपुर। जिले में एलईडी में माध्यम सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों को दिखाया जा रहा है। सूचना निदेशक सुधेश ओझा के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले में 6 मई को करंजाकला, खेतासराय, सोंधी, शाहगंज तहसील सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर एलईडी वैन द्वारा चलचित्र माध्यम से सूचना विभाग जौनपुर द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। 7 मई को शाहंगज से मोहिद्दीनपुर, सुइथाकला, सरपतहां, पट्टीनरेन्द्रपुर, खुटहन बाजार, ब्लाक परं प्रचार प्रसार किया जायेगा।