फ्रेंड्स डांस क्लासेज ने शुरू किया समर कैम्प
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_98.html
जौनपुर। नगर के ताड़तला मोहल्ले में स्थित एक निजी सभागार में फ्रेंड्स डांस क्लासेज द्वारा समर कैम्प का आयोजन शुरू किया गया जिसका उद्घाटन उपजिलाधिकारी सदर की पत्नी श्रीमती शिवानी एवं मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत करते हुये कोरियोग्राफर सलमान शेख ने बताया कि कैम्प में स्वास्थ्य के लिये एरोबिक टिप्स दिया जायेगा। साथ ही बच्चों के लिये डांस व सिंगिंग भी सिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय कैम्प के अंतिम दिन यानी 22 मई को वाइस आफ जौनपुर नामक सिंगिंग कम्पटीशन के मंच पर बच्चों को डांस का मौका दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन सागर सोलंकी एवं आगंतुकों के प्रति आभार मिनाज शेख ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर केके जायसवाल, अशद खान, आशुतोष जायसवाल, विशाल गुप्ता, रवि मिंगलानी, कमालुद्दीन, मो. अलताफ, संगीता सेठ, आलोक सेठ सहित तमाम लोग, बच्चे, अभिभावक उपस्थित रहे।