महिला आईटीआई में छात्राओं के लिये आयोजित हुई गोष्ठी

जौनपुर। विद्यालयों की परीक्षा शत्म होने के बाद छात्राएं गर्मी की छुट्टी में सिलाई, कढ़ाई, मेंहदी, पेंटिंग आदि हस्तकला कौशल सीखने का मन बनाती हैं। इसी को देखते हुये शाहगंज नगर के पक्का पोखरा में संचालित लकी सिलाई महिला आईटीआई पर लड़कियों का एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया जहां छात्राएं अपने मन की बात लोगों के समक्ष रखीं। इस मौके पर प्रतिभा ने कहा कि विद्यालय बंद होने के बाद गर्मियों की छुट्टी में सरकार द्वारा सिलाई की योजनाओं का लाभ लेते हुये छात्राएं सिलाई, कढ़ाई, मेंहदी, पेंटिंग आदि हुनर को सीख करके स्वावलम्बी बन सकती हैं। इसी क्रम में रानी ने कहा कि आज बेरोजगारी की समस्या का समाधान शिक्षा के साथ कौशल विकास से ही संभव है। इसके अलावा ब्यूटी, प्रतिभा, रूपा, अमृता, पूजा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। संस्था की संचालिका शिवकुमारी गुप्ता ने बताया कि इस समय सरकार सभी जाति की छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देने की योजना चला रही है। गोष्ठी का संचालन नालिनी गुप्ता ने किया। अन्त में प्रधानाचार्या सरिता देवी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमृता, राधिका, पूजा, मेनका, प्रियंका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 9029512180150939157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item