प्राथमिक शिक्षकों के 10 मांगों में 7 पर बीएसए ने लगा दी मुहर


शेष मांगों का शीघ्र ही होगा निस्तारणः अरविन्द शुक्ल

    जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा द्वारा गत दिवस जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये पत्रक को उन्होंने गम्भीरता से लिया। यही कारण रहा कि संघ की 10 सूत्रीय मांगों पर विचार करते हुये नवागत बीएसए गजराज प्रसाद यादव ने 7 को अमल में ला दिया। साथ ही शेष को भी शीघ्र करने का आश्वासन दिया। यह जानकारी बीएसए से मिले शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करने वाले संघ के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है। श्री शुक्ल ने बताया कि बीएसए को समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये गये निर्देश में कहा गया कि परिषदीय शिक्षकों के पदोन्नति के सम्बन्ध में वरिष्ठ सूची अपने क्षेत्र में तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध करायें। शिक्षकों के चयन वेतनमान/प्रोन्नत वेतनमान, जीपीएफ, लोन से सम्बन्धित पत्रावली प्रत्येक दशा में 1 सप्ताह के मध्य कार्यालय को उपलब्ध करायें। शिक्षकों द्वारा यदि किसी समस्या से अवगत कराया जाय तो उसका निस्तारण करें। वेतन बिल/एरियर से सम्बन्धित कोई भी कार्य किसी भी शिक्षक से न लिया जाय। जिन विद्यालयों में हैण्डम्प खराब है, उन्हें स्थानीय पर सक्षम अधिकारी से सम्पर्ककर ठीक कराया जाय। प्रत्येक माह की 25 तारीख को समाधान दिवस का आयोजन सायं 3 बजे से किया जाय। विद्यालयों की सफाई हेतु ग्रामसभा के अन्तर्गत नियुक्त सफाईकर्मी के माध्यम से प्रतिदिन कार्य कराया जाय। बीएसए से मिले शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के अलावा लाल साहब यादव, रविचन्द यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामदुलार यादव, अनिल यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, संजीव सिंह, मनोज यादव, कमलेश सिंह, धर्मेन्द्र यादव, प्रमोद दूबे आदि शिक्षक शामिल रहे।

Related

news 3591922871468823418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item