सर्वश्रेष्ठ होता है राष्ट्रः शैलेन्द्र निषाद
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_16.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की बैठक शुक्रवार को वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र निषाद एडवोकेट के विद्यालय पर हुई। नगर से सटे बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुछमुछ में हुई बैठक में श्री निषाद ने कहा कि राष्ट्र सर्वश्रेष्ठ है। सत्ता सामान्यतः भ्रष्ट करती है। उससे निजात पाने हेतु हर स्तर के कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कराकर देश को उच्च शिखर पर पहुंचायें। इसके अलावा जय प्रकाश श्रीवास्तव, राम आसरे सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। टीडीपीजी कालेज की प्रवक्ता डा. माला निषाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुबाष यादव, महेन्द्र नारायण यादव, अवधेश मिश्र, बब्बू मिश्र, मनीराम यादव, हरीनाथ, दयाराम आदि उपस्थित रहे।