केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया प्याऊ


डीएम ने जल ग्रहण करके अविरल जलधारा का किया शुभारम्भ

    जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित अविरल जलधारा (निःशुल्क प्याऊ) केन्द्र का शुभारम्भ शुक्रवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा जल ग्रहण करके किया गया। नगर के कलेक्टेªट तिराहे पर लगे प्याऊ के उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन की जरूरत है। जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा करने के लिये लोगों को आगे आना चाहिये। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकारी साधन इन्हें पूरा नहीं कर सकते हैं। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता इन्दू सिंह ने संगठन के प्रयासोें की सराहना किया। इस दौरान एसोसिएशन ने बताया कि संगठन द्वारा पूरे नगर में निर्मल, शीतल एवं शुद्ध जल के ऐसे कई निःशुल्क केन्द्रों को संचालित करने की योजना है। इसके पहले एसोसिएशन के लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत संयोजक दिलीप गुप्ता ने किया। अन्त में उपाध्यक्ष अमित मौर्या ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर आरिफ हबीब, घनश्याम साहू, संजय सिंह, दिलीप गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, रतन सिंह, सुबाष मौर्य, इरफान अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 615384325219103349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item