जौनपुर इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ के बैनर तले 17 जुलाई को होगा भव्य कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2016/05/17.html
जौनपुर। जौनपुर इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ की बैठक गुरूवार को संघ के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 17 जुलाई को संघ द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गयी। संघ के संरक्षक आईबी सिंह ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये सभी सदस्यों को अभी से जुट जाने का अनुरोध किया। इस दौरान बताया गया कि कार्यक्रम में देश के जाने-माने इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ अधिकारी, राजनेता, समाजसेवी संस्थानों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहेंगे। बैठक में राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू ,अविनाश दूबे, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, राजन मिश्रा, मेराज अहमद, दीपक सिंह, सैय्यद अरशद अब्बास, दीपक मिश्रा सहित तमाम इलेक्ट्रानिक मीडिया के कर्मी मौजूद रहे। बैठक का संचालन महामंत्री जावेद अहमद ने किया।