राज्यस्तरीय 28वीं रात्रिकालीन कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
https://www.shirazehind.com/2016/05/28.html
जौनपुर। आरसीएम क्रिकेट क्लब द्वारा राज्यस्तरीय 28वीं रात्रिकालीन कैशमनी नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी डा. फैसल सिद्दीकी, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह व व्यवसायी माज अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। नगर के सिपाह स्थित मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वाराणसी व ओबरा के बीच हुआ जिसमें वाराणसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 69 रन बनाया। इसके जवाब में ओबरा के खिलाड़ियों ने 12वें ओवर के अंतिम गेंद पर चैका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलवा दिया। इस रोमांचक मैच में शानदार 24 रन बनाने वाले शोएब को मैन आफ दि मैच दिया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आदर्श सेठ गुड्डू, वसीम अहमद, उस्मान खान, मो. फैजी खान, कमाल आजमी, अफाक अहमद, गप्पू मौर्या, डा. राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मैच के अम्पायर अनिल अस्थाना व प्रदीप श्रीवास्तव रहे जबकि स्कोरर की भूमिका रिजवान ने निभायी। वहीं कमेंट्री की जिम्मेदारी इमरान, सागर सिंह, तुफैल अहमद व अवनीन्द्र यादव ने संभाल रखी थी। अन्त में रूश्दी खां और अबूजर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।