नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग सरकार ने पास कर दियाः धर्मेन्द्र यादव

    जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की जिला इकाई की बैठक गुरूवार को जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में हुई। इस मौके पर शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न समस्याओं के अलावा संगठन की उपलब्धियों व उसकी मजबूती पर विचार-विमर्श करते हुये अग्रिम रणनीति बनाने पर बल दिया गया। इसी क्रम में श्री यादव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुये अवगत कराया कि संगठन की तीसरी महत्वपूर्ण मांग माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित शिक्षकों को सीधे निदेशालय स्तर से नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग को सरकार ने कैबिनेट में पास कर दिया है। ऐसे में अब जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं विद्यालय स्तर पर होने वाली विलम्बता व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र देने का अधिकार अब शासन स्तर पर सचिव का होगा। इसके अलावा जिला मंत्री शैलेन्द्र सरोज ने कहा कि पुरानी पेंशन के इतर कोई भी पेंशन सम्बन्धी नीति स्वीकार नहीं की जायेगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकेशर यादव ने कहा कि नयी अंशदायी पेंशन मात्र छलावा है। जिला संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि संगठन पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष करता रहेगा। बैठक का संचालन चन्द्रकेशर यादव ने किया। इस अवसर पर अजीत चैरसिया, रामसूरत वर्मा, डा. सुनील कान्त तिवारी, विनय गुप्ता, छोटे लाल यादव, मनोज सिंह, शिव प्रसाद सरोज, नरेन्द्र प्रताप सरोज, यादवेन्द्र यादव, सुरेश चन्द्र याद, जय प्रकाश पाल, नागेन्द्र यादव, रमापति, राजेन्द्र प्रसाद, रितेश कुमार, अनिल शुक्ल, ओम प्रकाश यादव, सभापति उपाध्याय सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Related

news 3877963488779433964

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item