मछलीशहर में 911 दिव्यांगो का बनाया गया सार्टिफिकेट

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने विकास खण्ड में चल रहे विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने वाले स्थल विकास खण्ड मछलीशहर कैम्प का निरीक्षण किया तथा मौके पर डीएम ने विकलांगों का हाल भी जाना। उन्होंने उपजिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बी पी कुशवाहा एवं जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर को विकलागों के बैठने तथा उनके प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण एवं प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज मछलीशहर विकास खण्ड में विकलांग प्रमाण-पत्र कैम्प में चिकित्सकों की टीमों में नोडल अधिकारी डा. नेम सिंह, डा. एस के वर्मा, डा. नगेन्द्र सिंह, डा. आर ए चक्रवर्ती, डा. आर ए कुशवाहा, डा. आर के यादव, डा. पकज तिवारी, डा. पी के सिंह द्वारा 1222 विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें चिकित्सकों की देख-रेख में 911 हाथ, पैर, नेत्र विकलांगों का मौके पर ही प्रमाण-पत्र बनाया गया। इसके साथ 65 आधार कार्ड भी विकलांगों के बनाये गये। जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि 20 मई को विकास खण्ड मुगराबादशाहपुर में प्रातः 8 बजे विकलांग प्रमाण पत्र का कैम्प लगाया जायेंगा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बी पी कुशवाहा सहित अन्य अधिकार/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 8107564333899607228

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item