210 अभिनव विद्यालय के लिए हुई ग्राम प्रधानों के साथ बैठक

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट  स्थित प्रेक्षागृह में सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों/ग्राम प्रधानों की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ग्राम प्रधानों का स्वागत किया तथा बताया कि आप सौभाग्यशाली है कि आप के ग्राम का विद्यालय अभिनव विद्यालय के रूप में चयन किया गया है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप सभी राज्य वित्त 13वें व 14वें से प्राप्त धन द्वारा विद्यालय के आने जाने के रास्ते, विद्यालय में फर्श, खिड़की, दरवाजा, डेस्क-बेंच, बच्चों के प्रयोग के लिए शौचालय, इंड़िया मार्का - 2 हैण्डपम्प, पानी की टंकी, विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण आदि की व्यवस्था करायी जाय। यह कार्य 20 मई से 30 जून के बीच में हर-हालत में पूर्ण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने अध्यपकों को निर्देशित किया कि विद्यालय में कापी, किताब, अभिभावकों की बैठक, प्रतिदिन बच्चे/अध्यापकों की उपस्थिति, परिचय पत्र, आनलाइन बायोडाटा, नालेज मैपिंग, प्रत्येक महीने एस.एम.सी. की बैठक, अभिभावक सम्मेलन तथा अच्छे छात्र/छात्राओं को सम्मानित/पुरस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने बताया कि फल आधारित प्रयास करना है। शिक्षक का मूल्यांकन आधारित प्रक्रिया है आवश्यकता है एक माहौल देने की । यह कार्य पूरे गांव के सहयोग से ही सम्भव हो सकेगा। आप की भूमिका होगी कि बच्चे पढ़े और अच्छे बने। अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी होगी कि वे यह अवश्य सुनिश्चित करे कि बच्चा प्रतिदिन विद्यालय जाय तथा दिये गये होमवर्क कार्य को पूर्ण करे। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा जो कार्य कराने की सूची उपलब्ध करायी जा रही है उसे समय सीमा के भीतर हर-हालत में पूर्ण कराये। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी चूरन राम जायसवाल, बीएसए गजराज यादव, खण्ड शिक्षाधिकारी सिरकोनी राजेश कुमार, शाहगंज आरपी यादव, बरसठी राजेश श्रीवास्तव, धर्मापुर ममता सरकार सहित अन्य खण्ड शिक्षाधिकारी आदि उपस्थित रहे।  

Related

news 886695191320430325

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item